बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, पटना, अविनाश पांडेय
नालंदा जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यभर के पेंशनधारियों के खातों में जून 2025 से बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण का सीधा प्रसारण था।

राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं की दर ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय का लाभ नालंदा जिले के कुल 3,81,898 पेंशनधारियों को मिला, जिनके खातों में ₹42 करोड़ 8 लाख 80 हजार 200 की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए संदेश को कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पेंशनधारियों को पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “न्याय के साथ विकास की नीति पर चलते हुए हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मानजनक जीवन की गारंटी देना चाहती है। पेंशन राशि में वृद्धि कर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन आर्थिक रूप से सशक्त बनें।”

कार्यक्रम में जिले भर के प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवन, नगर निकाय और वार्ड स्तर तक व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया, जिसमें पेंशनधारी टेलीविजन, मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन सुनते दिखे।
जिले में योजनावार भुगतान इस प्रकार किया गया:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 1,14,829 लाभुकों को ₹12.63 करोड़
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,81,208 लाभुकों को ₹20 करोड़
- बिहार निःशक्तता पेंशन योजना: 28,575 लाभुकों को ₹3.14 करोड़
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना: 36,345 लाभुकों को ₹4 करोड़
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 15,311 लाभुकों को ₹1.68 करोड़
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना: 5,630 लाभुकों को ₹61.93 लाख
कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, एमएलसी श्रीमती रीना यादव, महापौर अनीता देवी, जिलाधिकारी, एसपी, नगर आयुक्त सहित कई पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पेंशनधारी उपस्थित रहे।