सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा की ऐतिहासिक सफलता
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। अशफाक खान
वोटर अधिकार यात्रा की सीतामढ़ी जिला में हुई ऐतिहासिक सफलता को लेकर राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने शनिवार को जिले की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यात्रा की सभाओं और सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब साबित करता है कि बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में परिवर्तन की आंधी चल रही है।
कुशवाहा ने कहा कि सीतामढ़ी हमेशा से भक्ति और शांति का प्रतीक रहा है, लेकिन हाल के दिनों में यहां भय और आतंक का माहौल देखने को मिल रहा है। पीड़ित परिवारों की आवाज उठाना उनका छोटा प्रयास है, जिससे कुछ लोगों को आपत्ति हो रही है।
सांसद पर गंभीर आरोप
राजद नेता ने स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ठाकुर ने जातिसूचक बयान दिए, जिससे मुस्लिम, यादव, कुशवाहा, वैश्य और दलित समाज की भावना आहत हुई। इस मामले में पटना हाई कोर्ट में मुकदमा भी दायर है। वहीं, उनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वे बिहारी समाज को अपमानजनक शब्द कहते सुने गए।
“लोक अभियोजक बने प्रवक्ता”
कुशवाहा ने आरोप लगाया कि हाल ही में ठाकुर और उनके साथ बैठे लोक अभियोजक ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर अपने संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर दिया।
“हम अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर”
अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों पर कुशवाहा ने कहा कि यह सब दबाव में हो रहा है और जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल हिमायती हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं।