फोटो कैप्शन: पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत करते एसएसपी। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण, मौके पर फैला खून तथा मृतक की फाइल फोटो।
व्हाट्सएप स्टेटस बना हत्या की वजह, चचेरे भाई पर भी फायरिंग; आरोपी पड़ोसी फरार, एक संदिग्ध हिरासत में
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l गोरखपुर
संवाददाता, पिपराइच (गोरखपुर)।
व्हाट्सएप पर लगाए गए एक स्टेटस को लेकर शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को खून-खराबे में बदल गया। कोआपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कक्षा 11 के छात्र सुधीर भारती उर्फ भोला (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई, जब वह अपने चचेरे भाई को बाइक चलाना सिखा रहा था। हमलावरों ने चचेरे भाई को भी निशाना बनाया, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को लेकर आरोपी के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। एसएसपी राजकरन नय्यर के हस्तक्षेप और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब ढाई घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
गढ़वा उर्फ मुंडेरी गांव निवासी सुधीर भारती का घर मुख्य आरोपी दयानंद उर्फ छोटू के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। सुधीर की मां राजकुमारी के अनुसार, दोनों के बीच पिछले दो-तीन दिनों से तनाव चल रहा था। तीन दिन पहले एक दावत के दौरान भी कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पहले साथ-साथ फोर्स की तैयारी करते थे और स्कूल के मैदान में दौड़ का अभ्यास भी करते थे।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वाट्सएप स्टेटस को लेकर दोनों में फिर विवाद हुआ। आरोप है कि सुधीर ने भोजपुरी गीत की पंक्तियों वाला स्टेटस लगाया था, जिस पर दयानंद भड़क गया। इसी रंजिश में दोपहर के समय दयानंद अपने दो साथियों के साथ स्कूल के खेल मैदान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पास आते ही दयानंद ने सुधीर के सीने पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही सुधीर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद हमलावरों ने चचेरे भाई गोलू पर भी फायरिंग की, लेकिन वह शोर मचाते हुए भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद स्कूल में दहशत फैल गई और तत्काल विद्यालय बंद कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दयानंद उर्फ छोटू और उसके दो अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा :
मृतक के पिता राजेश भारती की तहरीर पर पिपराइच थाने में विनय भारती, दयानंद उर्फ छोटू भारती, मिल कॉलोनी निवासी रोशन मियां और ऋषभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
पुलिस का बयान :
एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि व्हाट्सएप स्टेटस के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। एक संदिग्ध हिरासत में है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।






