Noida News: NIOS में होगी भोजपुरी की पढ़ाई, मॉरीशस, फ़िजी समेत गिरमिटिया देशों के युवाओं को जोड़ेगा कोर्स, AI से वैश्विक प्रचार की तैयारी

Share

नोएडा डेस्क। केएमपी भारत l ग्रेटर नोएडा

संवाददाता, नोएडा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में भोजपुरी की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। संस्थान की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भोजपुरी को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने की रणनीति तय की गई।

पहले दिन, रविवार 31 अगस्त को आयोजित परिचर्चा का विषय था— “भोजपुरी की ऑनलाइन पढ़ाई और विश्व की युवा शक्ति को जोड़ने–जगाने का प्रयास”। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मॉरीशस की पूर्व चेयरपर्सन और आंदोलनकारी डॉ. सरिता बुधू ने कहा कि भोजपुरी लोक की भाषा है और इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के सहारे दुनिया तक पहुँचाना समय की मांग है।

इस अवसर पर कवि व भोजपुरी स्कॉलर मनोज भावुक ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई गिरमिटिया देशों के युवाओं को जोड़ने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि मॉरीशस, फ़िजी, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद-टोबैगो, अमेरिका और यूरोप तक फैले करीब 200 भोजपुरी एक्टिविस्ट की टीम तैयार है। हाल ही में एमजीआई मॉरीशस में भोजपुरी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हुआ है और कैलिफोर्निया व बर्लिन में भोजपुरी पर शोध भी जारी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक (शैक्षिक) डॉ. राजीव कुमार सिंह ने किया। सचिव शकील अहमद ने कहा कि भाषा मन के उद्गार व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। सुनीता पहुजा ने मॉरीशस अनुभव साझा करते हुए भोजपुरी को चेतना की भाषा बताया। समापन मनोज भावुक की गजल से हुआ।

दूसरे दिन चर्चा हुई कि सिलेबस कैसा हो, युवाओं को कैसे जोड़ा जाए और टेक्नोलॉजी के सहारे पढ़ाई को कैसे रोचक बनाया जाए। तय हुआ कि नए शैक्षणिक सत्र से भोजपुरी की ऑनलाइन पढ़ाई NIOS में शुरू की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930