Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में डबल मर्डर: पार्टी के दौरान विवाद में दो युवकों की बेरहमी से हत्या

Share

बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली धूमनगर में शनिवार रात वारदात

शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले; पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी

- Sponsored -

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

सीतामढ़ी | अशफाक़ खान
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली धूमनगर गांव में शनिवार की रात दो युवकों की हत्या कर दी गई। रविवार सुबह दोनों का शव गांव के ही सरेह से बरामद हुआ। मृतकों की पहचान कोइली धूमनगर निवासी दिलीप कुमार सिंह और राजेश पासवान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

- Sponsored -

सूचना पर बथनाहा थाना पुलिस के साथ एडिशनल एसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी। घटनास्थल से पुलिस को शराब की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, नमकीन के पैकेट और चप्पल बरामद हुए हैं।

एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतकों के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक आपस में पार्टी कर रहे थे, उसी दौरान किसी विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक देर रात गांव के सरेह की ओर गए थे। रविवार सुबह जब उनका शव बरामद हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।

फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के प्रयास में लगी है। एडिशनल एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031