गांवों के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी सौगात, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार l केंद्रीय मंत्री और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को चानन प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। मननपुर रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और भरोसा दिलाया कि अगले वर्ष से किऊल नदी पर भलुई और मंझवे के बीच पुल निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके अलावा कई सड़क और पुल परियोजनाओं को भी मंजूरी मिलने वाली है।
विकास की उपलब्धियां गिनाईं
ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदली है। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेज प्रगति हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में ग्रोथ रेट 12% बढ़ा है, 98 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हुआ है और पेंशन 1100 रुपए कर दी गई है। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए देने और बेहतर क्रेडिट पर 2 लाख तक लोन देने की योजना की भी जानकारी दी।
पाकिस्तान पर सख्त संदेश
केंद्रीय मंत्री ने हालिया सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया और सीमा पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सेना की वीरता का नतीजा है।
स्वदेशी पर जोर
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें और दुकान के बाहर बोर्ड लगाएं कि यहां केवल स्वदेशी सामान मिलता है। इसी मौके पर उन्होंने सांसद कोष से भंडार गांव में जीविका भवन बनाने की घोषणा भी की।