आरएसयू कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रा अभी कुमारी रही प्रथम, सांप्रदायिक सौहार्द पर दिया गया जोर
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना:
बसंतपुर (सिवान)। आर0 एस0 यू0 कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बसंतपुर के तत्वावधान में सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 159वीं जयंती के अवसर पर “स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत एवं आज का समय” विषय पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मौलाना मजहरूल हक के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्र भूषण यादव ने की। कॉलेज के सचिव प्रोफेसर उपेंद्रनाथ यादव ने सभी आगत अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। विषय प्रवेश वरिष्ठ साहित्यकार मार्कंडेय ने कराया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जाने-माने साहित्यकार एवं जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हारून शैलेंद्र ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि स्वयं एक विचार थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व निर्माण में सिवान जिले के जिन तीन सपूतों का योगदान रहा, उनमें मौलाना मजहरूल हक भी शामिल थे। जमींदार परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने अपनी सारी संपत्ति स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दी। हिंदी विद्यापीठ और सदाकत आश्रम इसके जीवंत उदाहरण हैं। शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी वे सदैव निडर रहे।
प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक युगल किशोर दुबे ने कहा कि सहिष्णु समाज ही विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। भारत विविधताओं का देश है और यही उसकी विश्व में पहचान है। हिंदू-मुस्लिम एकता के मजबूत आधार पर ही स्वतंत्रता आंदोलन को सफलता मिली। उन्होंने कहा कि जहां अनेक मुस्लिम विद्वानों ने हिंदी की सेवा की, वहीं कई हिंदू विद्वानों ने उर्दू भाषा को समृद्ध किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर भरत प्रसाद, वकील राय, शिव वचन राय, प्रोफेसर मुकेश कुमार वर्मा और प्रोफेसर विनय कुमार यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों को नववर्ष की डायरी एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा अभी कुमारी ने प्रथम स्थान, तृतीय वर्ष के छात्र रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान और तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन संस्था के निदेशक सुशांत किशोर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।






