सीवान : सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ सिंगारपट्टी में निकली भव्य कलश व शोभा यात्रा

Share

रूद्र चंडी महायज्ञ की शुरुआत, भीषण गर्मी में भी भक्तों ने दिखाया उत्साह; महिलाओं ने की सेवा

सिवान (हुसैनगंज) :हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपट्टी स्थित ब्रह्मस्थान परिसर आज आस्था और भक्ति की अनूठी मिसाल बना रहा, जब प्रतिष्ठात्मक श्री रूद्र चंडी महायज्ञ की शुरुआत के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ भव्य कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महायज्ञ की शुरुआत अत्यंत श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई।

श्रद्धा की अलख: सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

सुबह सिंगारपट्टी ब्रह्मस्थान से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष, वृद्ध और युवा श्रद्धा भाव से शामिल हुए। कलश यात्रा जल भरने के उद्देश्य से कई गांवों से होकर गुजरी और पुनः ब्रह्मस्थान पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने भक्ति भाव के साथ परिक्रमा की और पूरे मार्ग को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। महिलाओं ने निभाई सेवा की भूमिका, पिलाया शरबतकलश यात्रा के दौरान स्थानीय महिलाओं ने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने भीषण गर्मी में यात्रियों को शरबत पिलाकर स्वागत किया और सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। श्रद्धा और सेवा का यह संगम पूरे आयोजन में एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। आचार्य पंडित मनीष तिवारी ने दिया धर्म संदेशइस मौके पर यज्ञाचार्य पंडित श्री मनीष तिवारी ने कहा कि “सनातन धर्म की पताका हमेशा ऊँची रही है और आज की इस शोभायात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि आस्था कभी थमती नहीं। भीषण गर्मी में भी भक्तों ने जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया, वह अत्यंत सराहनीय है।”

धार्मिक आस्था के केंद्र बने संत-महात्मा

कलश यात्रा और महायज्ञ के शुभारंभ पर भरौली मठ के श्री श्री 1008 राम नारायण दास जी महाराज तथा सिंगारपट्टी मठ के निजानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की। इसके साथ ही मंटू शाह, समित कुमार उर्फ सिंटू बाबू, सत्येंद्र शाह, बर्मा शाह, संदीप शाह, ललन राम, कामेश्वर शाह, नन्दकिशोर शाह, केतुल उर्फ भार्गव शाह, राहुल शाह, राजेश शाह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यजमान दंपत्ति ने निभाई मुख्य भूमिका

इस धार्मिक अनुष्ठान में देवेंद्र तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी और उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी ने यजमान की भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में इस आयोजन को भव्यता प्राप्त हुई और श्रद्धालुओं की सेवा-सुविधा का भरपूर ध्यान रखा गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031