रात 9 बजे घर में बिस्तर लगा रही थी महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर l अजीत कुमार
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के तारकेश्वर शर्मा की पत्नी 38 वर्षीय ममता देवी की मौत विषैले सर्प के डंसने से हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों ने बताया कि ममता देवी रोज की तरह घरेलू कार्य निपटाने के बाद रात करीब 9 बजे बच्चों के लिए बिस्तर लगा रही थीं। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। महिला ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी। घबराए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें गाड़ी से लेकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद ममता देवी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस को दी गई। इसके बाद परिजन महिला का शव लेकर दुर्गावती थाना पहुंचे। थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।
ममता देवी के असामयिक निधन से पूरा परिवार टूट गया है। मृतका के पति तारकेश्वर शर्मा ने बताया कि “मेरी पत्नी बच्चों को बिस्तर पर सुलाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक सर्प ने काट लिया। हम लोग तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।”
ममता देवी तीन पुत्रियों और एक पुत्र की मां थीं। उनकी मौत से मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की चीख-पुकार सुनकर गांव में गम का माहौल है। हर किसी की आंखें नम हो गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में गांव में अक्सर जहरीले सांप घरों में घुस जाते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित रहने के उपाय करने में जुटे हैं।