बिहार न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (पश्चिम चंपारण)। अजय शर्मा l
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है। समाहरणालय परिसर स्थित जिला सभागार के समीप रविवार को जिला स्वीप कोषांग की ओर से सैंड आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रेत पर लोकतंत्र के महापर्व को लेकर आकर्षक कलाकृतियां बनाईं। इन कलाकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि वे 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। रेत पर उकेरे गए संदेश— “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरा अधिकार”—लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जिला पदाधिकारी ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कला समाज को जागरूक करने का प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने कहा, “इस तरह की कलात्मक पहलें लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाती हैं और लोकतंत्र के प्रति जनभागीदारी को सशक्त बनाती हैं।”
स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले भर में जागरूकता रैलियां, पोस्टर अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत को पिछले चुनावों से अधिक बढ़ाया जाए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कलाकार, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।






