Bhojpur News: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना आफत, बड़हरा के दर्जनों गांवों में घुसा पानी

Share

राहत के इंतजार में ग्रामीण, राजद नेता राम बाबू सिंह ने लिया हालात का जायजा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बड़हरा (भोजपुर)। ओपी पांडेय

गंगा नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर एक बार फिर बड़हरा प्रखंड के लिए आफत बनकर सामने आया है। गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों में पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गांवों में बाढ़ का पानी भरने लगा है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सबसे ज्यादा असर बड़हरा पंचायत के बड़हरा गांव, एकावना, केशोपुर, नेकनाम टोला, नथमलपुर, सबलपुर, ज्ञानपुर, ज्ञानपुर सेमरिया, मरहा, छीने गांव, ग़ाज़ियापुर, ध्रुव टोला, फरहदा, सरैया, मिल्की, परशुरामपुर, नरागदा, पिपरपाती, केवटीया, सलेमपुर, धोबहा और करजा जैसे गांवों में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं तो कुछ इलाकों में घरों में पानी घुस गया है।

राम बाबू सिंह पहुंचे प्रभावित इलाकों में, ग्रामीणों को दिलाया भरोसा

राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और भरोसा दिलाया कि वे इस संकट की घड़ी में अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता लगातार राहत पहुंचाने में जुटे हैं और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है।

प्रशासन से की राहत शिविर और पशु चारा की मांग

राम बाबू सिंह ने प्रशासन से मांग की कि बाढ़ प्रभावितों के लिए तुरंत ऊंचे स्थानों पर राहत शिविर बनाए जाएं। साथ ही, भोजन, दवाइयां, पीने का पानी, त्रिपाल और पशुओं के चारे की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जी का स्पष्ट निर्देश है कि हर संकट में जनता के साथ खड़े रहना है।”

ग्रामीणों ने जताया भरोसा, बोले- प्रशासन भी जल्द करे पहल

ग्रामीणों ने राजद नेता की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही ज़रूरी कदम उठाएगा। फिलहाल लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं और राहत का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930