विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन का होगा ऐलान, सभी 243 सीटों पर उतारे जाएंगे उम्मीदवार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
औरंगाबाद l गणेश प्रसाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एनडीए और इंडी-महागठबंधन से अलग एक तीसरे मोर्चे की तैयारी अंतिम चरण में है। इस मोर्चे में चंद्रशेखर रावण की आज समाज पार्टी (आसपा), असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और अन्य छोटे दल शामिल होंगे। पहल आज समाज पार्टी ने की है।

आसपा के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने औरंगाबाद में आयोजित आसपा–भीम आर्मी के संयुक्त जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से बातचीत की है और सहमति बन चुकी है। इसके अलावा राज्य के कई छोटे लेकिन प्रभावशाली दलों को भी साथ लेने की कवायद जारी है।

घोषणा से पहले होगा गठन, 243 सीटों पर उतरेगा मोर्चा
जौहर आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आ जाएगा। गठबंधन राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। सीट बंटवारे में विवाद की गुंजाइश नहीं होगी, क्योंकि हर दल को उसके प्रभाव वाली सीटें ही दी जाएंगी।
आसपा लड़ेगी 100 सीटों पर
आसपा प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, पार्टी 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए जिले-जिले में सम्मेलन आयोजित कर तैयारी की जा रही है। औरंगाबाद का सम्मेलन भी इसी कड़ी का हिस्सा था।
संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील
सम्मेलन में जौहर आजाद और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने की कुंजी मजबूत संगठन में है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आसपा के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी रामजन्म राम ने की, जबकि कई प्रदेश व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।