सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ि ने बुधवार को सिवान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनाएगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।
रूढ़ि ने कहा कि बिहार अब विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है। आने वाले समय में नौजवानों, किसानों, मजदूरों और हर नागरिक को बिहार का स्वर्णिम अध्याय देखने को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य की दोस्ती से बिहार का चेहरा बदला है। वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने करीब 14 लाख करोड़ की योजनाएं बिहार को दी हैं।
उन्होंने कहा कि आज बिहार में रोजाना 13,500 मेगावाट बिजली की खपत होती है और गांव-गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। यही कारण है कि आज किसी भी घर में फ्रिज, वाशिंग मशीन या एसी चलाने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती। ग्रामीण सड़कों की खूबसूरती और सेविकाओं को ₹10 हजार की मुफ्त बिजली योजना इसका उदाहरण है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को ईमानदार और लोकप्रिय चेहरा बताते हुए कहा कि जनता का भरोसा उन्हीं पर कायम है। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन सिंह, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, जदयू नेता अजय सिंह, जटाशंकर, सौरव कुशवाहा, अजीत कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे।