रवि ज्योति की दावेदारी को मिल रहा व्यापक समर्थन
कांग्रेस पर्यवेक्षक विनोद चंद्राकर ने जताया विश्वास, बोले- “रवि ज्योति की दावेदारी मजबूत”
महिला मतदाताओं को साधने की तैयारी, “माई बहन मान योजना” को बताया गेम चेंजर
एक सुर में कार्यकर्ताओं की मांग- “उम्मीदवार सिर्फ रवि ज्योति ही चाहिए”
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय):
राजगीर विधानसभा सीट से आगामी 2025 चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। 14 जुलाई को आयोजित कार्यकर्ता कार्यशाला में पार्टी ने न केवल चुनावी रणनीति पर चर्चा की बल्कि साफ संकेत दे दिया कि अगर यह सीट महागठबंधन के खाते से कांग्रेस को मिलती है, तो रवि ज्योति पार्टी के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विनोद चंद्राकर, महिला कांग्रेस प्रभारी उषा चौबे और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक रवि ज्योति द्वारा आगंतुकों का पुष्पमाला और अंगवस्त्र से स्वागत कर की गई।
रवि ज्योति की दावेदारी को मिल रहा समर्थन
विनोद चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजगीर सीट पर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सहमति से यह सीट कांग्रेस के खाते में आती है तो रवि ज्योति सबसे मजबूत दावेदार होंगे। चंद्राकर ने कहा कि पंचायत से नगर पंचायत तक जिस तरह से कार्यकर्ता इस कार्यशाला में उमड़े हैं, उससे यह स्पष्ट है कि जनता का समर्थन रवि ज्योति के साथ है।
‘माई बहन मान योजना’ से साधें महिला वोटर्स
कार्यशाला में महिला मतदाताओं को रिझाने की भी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। चंद्राकर ने कहा कि राजगीर में करीब तीन लाख अठ्ठाइस हजार मतदाता हैं, जिनमें डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं हैं। ऐसे में कांग्रेस की “माई बहन मान योजना” इस बार चुनावी गेम चेंजर बन सकती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे योजना से जुड़ा फॉर्म हर घर तक पहुंचाएं और महिलाओं को इसकी जानकारी दें।
योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को प्रत्येक महीने ढाई हजार रुपये देने का वादा किया गया है, बशर्ते महागठबंधन की सरकार बनती है।
“मुझे कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं, सिर्फ रवि ज्योति चाहिए”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कार्यशाला के दौरान स्पष्ट कहा — “राजगीर विधानसभा रवि ज्योति जी के नेतृत्व में मजबूत और सशक्त है।”
हर बूथ से दो-दो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि कांग्रेस यहां मजबूत गढ़ बना चुकी है।
उन्होंने प्रभारी से मांग की कि “रवि ज्योति ही इस सीट से कांग्रेस के सबसे योग्य और विजयी उम्मीदवार हो सकते हैं।”
पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार घोषित करती है, तो वे पूरी निष्ठा से सीट जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी किसी और को उम्मीदवार बनाती है, तब भी वह तन-मन-धन से उसका समर्थन करेंगे। इस पर सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा— “हमें कोई और नहीं, सिर्फ रवि ज्योति चाहिए।”
महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड, स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर
कार्यशाला के बाद महिला कांग्रेस प्रभारी उषा चौबे और महिला अध्यक्ष रागिनी रीना सिंह ने महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह पहल अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा की ओर से भेजे गए सामग्री के तहत की गई है। इस दौरान महिलाओं को मासिक स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जुटे क्षेत्र के कई दिग्गज
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता उपेंद्र यादव ने की और संचालन जंग बहादुर सिंह ने किया। मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फवाद अंसारी, उदय कुशवाहा, अश्विनी गौरव सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष—मनोज कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजेश रोशन, रंजीत कुमार पांडेय और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।