बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया | अजय शर्मा
दरभंगा में 28 अगस्त को हुई वोट अधिकार रैली अब कानूनी विवाद में घिर गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इस मामले में पश्चिम चंपारण बेतिया के निवासी नीरज कुमार तिवारी ने राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और करीब 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय बेतिया में परिवाद दायर किया है।
नीरज तिवारी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री की माता के सम्मान पर टिप्पणी कर उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाई है। तिवारी ने कहा कि इस तरह की राजनीति समाज को बांटने और जनता को गुमराह करने वाली है।
इस मामले में नीरज तिवारी के अधिवक्ता राजन मिश्रा ने जानकारी दी कि परिवाद दाखिल कर दिया गया है और न्यायालय में अगली सुनवाई तक यह मामला लंबित है। मिश्रा ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के चुने हुए प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल असंवैधानिक है बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी हानिकारक है।
अदालत में दायर परिवाद पर अब अगली कार्रवाई होगी। मामले में कोर्ट क्या रुख अपनाता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। वहीं, राजनीतिक हलकों में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाइट
“प्रधानमंत्री की माता पर अभद्र टिप्पणी से मेरी भावनाएं आहत हुईं। इसलिए मैंने कोर्ट में परिवाद दायर किया है।” – नीरज कुमार तिवारी, परिवादकर्ता https://youtu.be/zhQ-nPmo1WI?si=kBbowYjGGHJ4DOFJ
“ न्यायालय में मामला दर्ज हुआ है। अगली सुनवाई तक यह लंबित रहेगा।” – राजन मिश्रा, अधिवक्ता https://youtu.be/44pqfud0wdE?si=JkvJ7uEvjZ4ioBcd