सराय थाना क्षेत्र में छापेमारी, देशी पिस्टल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते नाकाम कर दिया। सराय थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने की मंशा पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है।
गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन
पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को सराय थाना को सूचना मिली कि मुख्य सड़क से ग्राम वैशाखी हाता जाने वाले मार्ग के पास दो व्यक्ति पिस्टल लेकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सराय थाना पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की।
हथियार और मोबाइल के साथ गिरफ्तारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए। मौके पर मौजूद दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान सरफराज अली उर्फ सोनू और एजाज अली के रूप में हुई है। दोनों बभनौली गांव के रहने वाले हैं और थाना महादेवा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में सराय थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए, 26 और 35 के तहत कांड दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
24 घंटे में चला विशेष अभियान, 29 अभियुक्त गिरफ्तार
241 वारंट और 11 कुर्की का निष्पादन
इधर, सिवान पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाकर जिले भर में 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान लंबित मामलों में 241 वारंट और 11 कुर्की का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
शराब और आर्म्स एक्ट पर सख्ती
अभियान के दौरान शराब के मामलों में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 88 लीटर देशी शराब और 1.80 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की। वहीं, आर्म्स एक्ट के मामलों में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।
अन्य बरामदगी और जुर्माना
कार्रवाई के दौरान एक दोपहिया वाहन, एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इसके साथ ही विभिन्न मामलों में 31 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई।
पुलिस की अपील
सिवान पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल-112 पर संपर्क करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।






