अब सुदूर गांवों से भी पटना पहुंचना होगा आसान
सीवान डिपो से शुरू हुई नई सेवा, पूर्व अधीक्षक रजनीश कुमार के कार्यकाल में बनी थी योजना
वर्तमान अधीक्षक रवि राज ने दी जानकारी: सेवा होगी निरंतर जारी
हर दिन सुबह 6:40 बजे कटेया से चलेगी बस, दोपहर 1:00 बजे पटना पहुंचेगी

केएमपी भारत। सीवान |
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने कटेया-सीवान मार्ग पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और नई रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा अब सीवान-गोपालगंज के सुदूरवर्ती गांवों तक सरकारी परिवहन की पहुंच सुनिश्चित करेगी।
यह नई सुविधा सीवान डिपो के पूर्व प्रतिष्ठान अधीक्षक रजनीश कुमार के कार्यकाल में योजना स्तर पर शुरू की गई थी। अब इसे वर्तमान अधीक्षक रवि राज के निर्देशन में नियमित संचालन की मंजूरी मिली है। अधीक्षक रवि राज ने बताया कि “यह सेवा अब नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि दूरदराज के लोगों को भी राजधानी पटना पहुंचने में सहूलियत हो।”
यात्रियों को मिलेगा सुबह का बेहतर विकल्प
बस के संवाहक मनोज कुमार ने बताया कि नई बस कटेया से सुबह 6:40 बजे, भोरे से 7:10 बजे, और मीरगंज से 8:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:00 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना से वापसी की सेवा दोपहर 3:50 बजे शुरू होगी और यह छपरा होते हुए शाम 7:10 बजे तक लौटेगी।
पहले से एक बस सेवा चल रही है सुबह 3:40 बजे
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पहले से एक बस सेवा चला रहा है, जो कटेया से प्रतिदिन सुबह 3:40 बजे पटना के लिए रवाना होती है। अब इस नई सेवा के जुड़ने से यात्रियों के पास दो विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे।
ग्रामीणों ने जताई खुशी, यात्रा होगी आसान और सुलभ
इस नई बस सेवा के शुरू होने से कटेया, भोरे, मीरगंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राजधानी जाने में खासी राहत मिलेगी। अब उन्हें निजी वाहनों या महंगे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की यह पहल ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है। अगर इसी तरह सुविधाएं बढ़ती रहीं, तो जल्द ही राज्य के अन्य दूरदराज इलाकों तक भी परिवहन सुविधा सुलभ हो सकेगी।