गोपालगंज : बैकुंठपुर और सिधवलिया में राजद के प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, विधायक प्रेम शंकर यादव ने दी बधाई

Share

बैकुंठपुर से जोहेब अली और सिधवलिया से विनोद मांझी को मिली जिम्मेदारी, पार्टी संगठन को मजबूत करने की उम्मीद

गोपालगंज | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 2025 से 2028 तक के लिए अपने प्रखंड स्तरीय संगठन का गठन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराया। इस चुनाव प्रक्रिया में बैकुंठपुर और सिधवलिया प्रखंड में सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इसे लेकर उत्साह देखा गया।

बैकुंठपुर में जोहेब अली को मिली कमान

राजद के प्रखंड स्तरीय चुनाव के तहत बैकुंठपुर में जोहेब अली को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। वहीं, प्रधान महासचिव पद पर नागेन्द्र ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी जिला राजद द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी मुकेश राय ने की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।

सिधवलिया में विनोद मांझी बने प्रखंड अध्यक्ष

सिधवलिया प्रखंड से विनोद मांझी को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रधान महासचिव पद की जिम्मेदारी जीतश्वर राय को सौंपी गई। यहां चुनावी प्रक्रिया का संचालन निर्वाची पदाधिकारी पिंटू पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारियों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं।

विधायक प्रेम शंकर यादव ने दी बधाई, जताई उम्मीदें

राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने सभी नव-निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों, प्रधान महासचिवों, पंचायत अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये सभी पदाधिकारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और संगठन को मजबूत करने में इनकी अहम भूमिका होगी। विधायक ने आशा जताई कि सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का काम करेंगे।

पार्टी में दिखा उत्साह, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बैकुंठपुर और सिधवलिया में नवनिर्वाचित नेताओं के समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटीं और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। चुनाव प्रक्रिया का शांतिपूर्ण संपन्न होना और सभी पदों पर निर्विरोध चयन होना संगठन की एकता और अनुशासन का परिचायक माना जा रहा है। नवगठित प्रखंड इकाइयों की पहली बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह नई टीम संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031