एसपी बोले- किसी भी हाल में नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी, कुख्यात ददवा पांडे पर गंभीर आरोप
जमीन कब्जे की कोशिश का विरोध करने पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सेंट्रल डेस्क, केएमपी भारत, पटना
जमुई। विशेष संवाददाता
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। हथियारों से लैस बदमाशों ने खेत में घुसकर न केवल कब्जे की कोशिश की बल्कि विरोध करने पर खुलेआम गोलीबारी भी की। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अपराधी हथियार लहराते दिख रहे हैं।https://youtube.com/shorts/3kDUeMhB600?si=pi2znvXSn4BSjN9d
पीड़ित ने मोबाइल से बनाया वीडियो, पुलिस को दी सूचना
पीड़ित आनंदी साव ने बताया कि वे 16 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी सिंटू कुमार, घरेन्द्र कुमार, सुमन कुमार, पवन कुमार और कुख्यात अपराधी रामरतन पांडे उर्फ ददवा पांडे अपने 3-4 साथियों के साथ वहां पहुंचे। सभी के पास हथियार थे और वे जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने हमला कर दिया।
पिस्टल निकालकर की फायरिंग, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
घटना के दौरान ददवा पांडे ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। आनंदी साव और उनका परिवार किसी तरह जान बचाकर अपने घर में छिप गया। हमलावर घर के बाहर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते रहे। इसी बीच आनंदी साव ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चार हमलावर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही बरहट थाना की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसपी विश्वजीत दयाल बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घटना पर एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो और शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। शेष फरार अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव में दहशत का माहौल, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की लगाई गुहार
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ददवा पांडे पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन की सख्ती देखी जा रही है। https://youtu.be/vkfQoX57EPQ?si=0TZMsDslZxFpqjen