Jamui Violence: जमुई में अवैध शराब पर छापेमारी के दौरान बवाल

Share

महिला दारोगा और जवानों पर लाठी-डंडे से हमला, 13 आरोपी गिरफ्तार

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

जमुई (मुंगेर) l संतोष सहाय : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है। शुक्रवार को जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दूआतरी गांव में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान महिला दारोगा उर्मिला कुमारी और दरोगा शुभम झा समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ हमला

कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कद्दूआतरी गांव निवासी मनोज बेसरा के घर बड़ी मात्रा में महुआ शराब तैयार की जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा के नेतृत्व में टीम भेजी। पुलिस ने घर से बड़े-बड़े ड्रम में रखा महुआ जब्त कर नष्ट करना शुरू किया। इसी बीच ग्रामीण उग्र हो गए और लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में पुलिसकर्मी इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दारोगा उर्मिला कुमारी रोते हुए “मम्मी-मम्मी” कहकर मदद मांग रही हैं, जबकि जवान हाथ जोड़कर खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं शुभम झा को ग्रामीण खदेड़कर बेरहमी से पीट रहे हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश भी की गई।

ग्रामीणों का आरोप– पुलिस ने महिलाओं व बच्चों से की मारपीट

घटना के बाद ग्रामीण अनिता देवी, आरती देवी, धन्नी देवी, बालदेब सोरेन और शिवलाल मुर्मू ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की और घर में रखे पैसे व जेवर भी उठा ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात के अंधेरे में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर परेशान करती है।

13 लोग गिरफ्तार, माहौल तनावपूर्ण

पुलिस ने हमले के बाद तुरंत अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया और पत्थरबाजी व मारपीट में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031