प्रशांत किशोर बोले – 20 साल से सोई सरकार अब जनता के डर से जागी है
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | अजीत कुमार
बिहार सरकार ने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम युवाओं के हित में उठाया गया है। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इसे “लोकतंत्र की जीत और जनता के विकल्प की ताकत” बताया। कैमूर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 20 वर्षों से वृद्धों और दिव्यांगों की पेंशन ₹400 से ₹410 भी नहीं बढ़ा सकी, लेकिन जब जनसुराज ने विकल्प बनना शुरू किया तो सरकार ने डर के मारे पेंशन ₹1100 कर दी।
“जनता का डर है, जनसुराज की ताकत है”
प्रशांत किशोर ने कहा कि डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर छात्र कई सालों से संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अब जाकर इसे लागू किया। “यह इस बात का संकेत है कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। सरकार को एहसास हो गया है कि अब उसे हटाने का मन बना लिया गया है,” उन्होंने कहा।
भ्रष्टाचार पर तीखा हमला
प्रशांत किशोर ने राज्य में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “₹100 में ₹60-70 की चोरी हो रही है। पुल टूटते हैं, सड़कें उखड़ती हैं, नाली-गली योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। यही कारण है कि इनका खात्मा तय है।”
“अब बदलाव ज़रूरी है”
सभा में उन्होंने दोहराया कि जब तक बिहार से गरीबी, बेरोजगारी और पलायन खत्म नहीं होगा, तब तक जनसुराज का अभियान नहीं रुकेगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि विकल्प बनाया जाए, तभी असली विकास संभव है।