शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, हजारों की भीड़ उमड़ी, जिला पार्षद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | अजीत कुमार
कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे कैमूर जिले के महेसुआ गांव निवासी 18 वर्षीय खिलाड़ी नीतीश पटेल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अचानक आई इस खबर से परिवार व गांव में मातम छा गया। शुक्रवार को जैसे ही नीतीश का शव गांव पहुंचा, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के आंसू देख माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि नीतीश गांव के लवकुश पटेल का पुत्र था और कुछ माह पहले ही बेहतर करियर के लिए कोलकाता क्रिकेट अकादमी गया था। होनहार व मिलनसार स्वभाव के कारण गांव-समाज में उसकी खास पहचान थी। लेकिन अचानक मौत की खबर ने सभी को अवाक कर दिया। शव पहुंचते ही ग्रामीण एक-दूसरे की आंखों में देखते रहे और हर किसी की आंखें नम हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे कैमूर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे जिला पार्षद सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
विकास सिंह ने कहा, “कैमूर ने एक होनहार पुत्र खो दिया है। नीतीश जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा थे। उनका यूं चले जाना अपूर्णीय क्षति है।”