बड़हिया में पंचायतवार समीक्षा, शिविरों की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर


लखीसराय। अभिनंदन कुमार
लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
पंचायतवार समीक्षा बैठक में रखी गई समस्याएं
बड़हिया प्रखंड परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर परिषद, प्रखंड और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कई गांवों में राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंच पा रही है और नावों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इस पर श्री सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

राहत शिविरों का निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री ने गोल भट्ठा, गढ़ टोला, जगनानी धर्मशाला और प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया में बने राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, स्वच्छता एवं चिकित्सा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिविरों पर “बिहार सरकार द्वारा संचालित मुफ्त शिविर” का बैनर लगाया जाए, जिसमें शिविर संचालन की तिथि भी अंकित हो। उन्होंने नाव परिचालन में भी “नि:शुल्क” लिखे स्लोगन या लाल पताका लगाने का आदेश दिया, ताकि बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त सेवाओं की जानकारी आसानी से मिल सके।
नावों के संचालन पर विशेष जोर
बड़हिया अंचल में बाढ़ राहत के लिए उपलब्ध कराए गए 8 नावों की स्थिति और उपयोगिता की जानकारी उपमुख्यमंत्री ने अंचलाधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि नावों का संचालन प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर और प्रभावी तरीके से होना चाहिए, ताकि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
श्री सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगातार निगरानी रखने और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, नगर परिषद बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।