TRE-4 और TRE-5 में स्थानीय छात्रों को मिलेगा प्राथमिकता, राजीव तिवारी ने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा ऐतिहासिक
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान l बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया में राज्य के छात्रों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। डोमिसाइल नीति लागू करने के फैसले से अब शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 और TRE-5 में बिहार के युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और युवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार शुरू से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्य कर रही है।
तिवारी ने बताया कि 2005 से अब तक लाखों शिक्षकों की बहाली की गई है और सरकार लगातार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास कर रही है। डोमिसाइल नीति लागू होने से न सिर्फ बिहार के छात्रों को लाभ मिलेगा बल्कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार का विकास सिर्फ एनडीए के नेतृत्व में ही संभव है। यह फैसला राज्य के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम है।