बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकाश कुमार
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मंगलवार को सहरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोसी, पूर्णिया और मिथिलांचल प्रमंडल के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और विकास योजनाओं की समीक्षा की।
मंत्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि विकास की रोशनी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे। इसी क्रम में अलग-अलग प्रखंडों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुछ प्रखंडों की समीक्षा की गई है, जबकि शेष प्रखंडों का निरीक्षण आगे किया जाएगा।
निर्माणाधीन पुल गिरने के सवाल पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा— “मुख्यमंत्री जी का कहना है कि हम न खाते हैं और न खाने देंगे। जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विपक्षी नेताओं के बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। मंत्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे बयानों ने केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को शर्मशार किया है। जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए इसका जवाब देगी।
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने दोहराया कि पंचायत स्तर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है— “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।”