पूर्व विधायक अरुण यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, झूले और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल आदि शक्ति मां बिषहरी भगवती दीवारी स्थान में शनिवार से चार दिवसीय विशाल मेले की शुरुआत हुई। उद्घाटन जदयू नेता एवं सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधायक अरुण यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ और भजन-कीर्तन की गूंज से भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
भक्तों का उमड़ा सैलाब, आस्था का केंद्र बना स्थल
मेले के पहले दिन से ही इलाके और आसपास के जिलों से श्रद्धालु मां बिषहरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मेला अध्यक्ष रामबहादुर यादव की देखरेख में आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। मंच पर अनिल ठाकुर, संजीव यादव, इंदल यादव, पुजारी चंदन भगत, उपेंद्र भगत, राजेश भगत, बुधन भगत, राजेंद्र भगत और मोहम्मद कमरुल झूला मलिक सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। मोहनपुर पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
झूले, प्रदर्शनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खेल सामग्री, मिठाइयों की दुकानें और प्रदर्शनी लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने का पानी, रात्रि विश्राम, चिकित्सा सहायता और भोजन-प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस और स्वयंसेवक सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं।
चार दिनों तक पूजा, जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम
आयोजकों के मुताबिक, चारों दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, रात्रि जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि मां बिषहरी भगवती की कृपा से यह स्थल आस्था और श्रद्धा का अटूट केंद्र है। यहां आने वाले श्रद्धालु अपने जीवन में शांति, सुख और मंगल की कामना करते हैं।