स्कूल जा रहे थे, बैजनाथपुर में बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के विरोध में एक सरकारी शिक्षक को गोली मार दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल शिक्षक की पहचान विनोद कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भान गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा में पदस्थापित हैं।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक रविवार सुबह स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बैजनाथपुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही शिक्षक लहूलुहान होकर सड़क किनारे गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत बैजनाथपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी ने घटना से जुड़ी कोई जानकारी देखी या सुनी है, तो वह पुलिस को तत्काल उपलब्ध कराए।