स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा कोसी डांस फेस्टिवल सीजन-2 का भव्य आयोजन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
स्थानीय प्रेक्षागृह में स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा आयोजित कोसी डांस फेस्टिवल सीजन-2 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के आयोजक नवीन सिंह राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार ही नहीं, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
डांस दीवाने विनर विशाल सोनकर रहे मुख्य अतिथि
इस भव्य आयोजन में डांस दीवाने सीजन-2 के विजेता विशाल सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बंगाल डांस स्पोर्ट्स यूनिट के अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के अध्यक्ष सूरज वर्मा, सहरसा सदर विधायक डॉ. आलोक रंजन, कला-संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा, डॉ. गौतम झा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. रजनीश रंजन और रजनी ख़ां ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई।
बच्चों ने दी झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में स्ट्रीट डांस एकेडमी, डांस स्ट्रीट, बचपन स्कूल बटराहा, कीड्जी स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने झांकियों व नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की देखरेख रोहिणी सिंह ने की।
प्रतिभाओं को मंच देने का सराहनीय प्रयास
विधायक आलोक रंजन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के बच्चे कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं।
सम्मानित किए गए अतिथि
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को पारंपरिक पाग, चादर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजक नवीन सिंह ने बच्चों की सफलता के लिए अभिभावकों और प्रशिक्षकों के योगदान को भी सराहा।