सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की टोलियां कांवड़ में गंगाजल भरकर स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ने लगीं। पूरे दिन “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
जालंधर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव स्थित प्रसिद्ध जालंधर धाम शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर परिसर में पहुंचे कई कांवरियों ने बताया कि वे मुंगेर से पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचे हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी गौरीशंकर ठाकुर ने जानकारी दी कि यहां स्थित शिवलिंग स्वयंभू और अंकुरित है, जिसे क्षेत्र में “महाकाल” के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा, “जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां जल चढ़ाता है, बाबा उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं।”
सुविधा और सुरक्षा के किए गए थे विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसरों में पेयजल, प्राथमिक उपचार, छाया व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। स्वंयसेवकों की टीम भी लगातार सक्रिय रही।
अन्य शिवालयों में भी दिखा उत्साह
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांवों में स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सभी जगहों पर कांवड़ियों ने गंगाजल से शिवलिंगों का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया और बाबा भोलेनाथ से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।