Saran news: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तिमय माहौल, अखंड अष्टयाम, भव्य जुलूस और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उमड़ा जनसैलाब

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

एकमा (सारण)। केके सेंगर

- Sponsored -

जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत एकमा समेत आसपास के इलाकों में उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजापुर स्थित चौबाह बाबा के स्थान पर सुबह 6 बजे जलभरी कार्यक्रम के साथ अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। पूरे दिन भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का माहौल रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार मंदिर प्रांगण में जुटती रही और “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

आकर्षक झांकियां और अखंड अष्टयाम

राम जानकी मंदिर नचाप में भी हर साल की परंपरा की तरह इस वर्ष गांववासियों के सहयोग से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। हंसराजपुर स्थित राम जानकी मंदिर में सजी आकर्षक झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनीं। लोगों ने परिवार संग पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन किए और जन्मोत्सव मनाया।

- Sponsored -

भव्य जुलूस और मटकी फोड़ कार्यक्रम

एकमा बाजार में दोपहर बाद भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जुलूस श्रीकृष्ण भक्ति के गीतों से सराबोर था। इसका समापन राजापुर स्थित चौबाह बाबा के स्थान पर हुआ, जहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आमडाढ़ी टीम बनी विजेता

प्रतियोगिता में राजापुर, महम्मदपुर और आमडाढ़ी की तीन टीमों ने भाग लिया। कड़ी टक्कर के बीच आमडाढ़ी की टीम ने मटकी फोड़कर बाजी मार ली। वहीं लगातार दो वर्षों से विजेता रही राजापुर की टीम इस बार हार गई। विजेता खिलाड़ियों का लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से उत्साह बढ़ाया।

जन्माष्टमी पर एकमा और आसपास के गांव पूरी तरह कृष्णमय हो उठे। मंदिरों, गलियों और चौक-चौराहों पर सजावट के साथ भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालु देर रात तक भजन-कीर्तन और झांकियों का आनंद लेते दिखे।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031