Saran News: सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में एकमा से शुरू हुई विधानसभा स्तरीय सांगा यात्रा

Share

लोजपा (रा) नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

एकमा (सारण)। के के सेंगर l राष्ट्रीय एकता, अखंडता व देशभक्ति की भावना को जन-जन में पुनः जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अगुवाई में ‘‘राणा सांगा यात्रा’’ का भव्य आगाज़ एकमा से हुआ। इस यात्रा की शुरुआत होते ही पूरे क्षेत्र में ऐतिहासिक गौरव व स्वाभिमान का संदेश गूंज उठा।

जेसीबी से हुई पुष्प :

एकमा विधानसभा के संयोजक एवं लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। छपरा–सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर स्थित मिलन रेस्टोरेंट एवं विवाह भवन परिसर में जेसीबी से फूलों की वर्षा कर सांसद राजीव प्रताप रूडी का भव्य अभिनंदन किया गया। इसके बाद मिलन विवाह भवन के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना ने चांदी का मुकुट भेंट कर तथा फूलों की माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता दिनेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद जगमोहन सिंह, पूर्व शिक्षक राजनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, गणपत सिंह, विकास सिंह सुबोध सिंह, संजय सिंह, राजमोहन सिंह, विजय कुमार पांडेय उर्फ टीका बाबा, पुलिस बाबा, ओम सिंह, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह, भुवनेश्वर सिंह, हरि सिंह, विवेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह, राहुल सिंह, मजिस्टर सिंह, वीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, लालबाबू सिंह, अवध बिहारी सिंह, ललन सिंह, बिट्टू सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, संग्राम सिंह, अरुण सिंह प्रेम जी, राणा सिंह, मंटू सिंह, गब्बर सिंह, सवलिया सिंह, भरत सिंह, डॉ पंकज सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे।

राजपूत समाज अब अपना नेतृत्व तय करे : सांसद रूडी

एकता व स्वाभिमान के साथ इतिहास का संरक्षण करें : रूडी

रुडी ने की एकमा में कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना को समर्थन देने की अपील

इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘‘सांगा यात्रा’’ महापुरुष राणा सांगा की प्रेरणा से संचालित है, जिन्होंने भारतीय स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता की अद्वितीय मिसाल पेश की। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से एकता और स्वाभिमान के साथ इतिहास के संरक्षण का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज भी अपना नेतृत्व तय करे। उन्होंने एकमा विधानसभा क्षेत्र में कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के प्रति समर्थन व सहानुभूति व्यक्त करने की अपील की।

श्री रूडी ने कहा कि सांगा यात्रा समाज का यह जागरण केवल किसी वर्ग विशेष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की बहुलतावादी संस्कृति, उसकी वीर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इन नेताओं व गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी:

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा सारण पूर्वी के जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, गामा सिंह, पत्रकार मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना समेत क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

एकमा से रसूलपुर व चैनपुर होते हुए सिवान लिए सांगा यात्रा किया प्रस्थान:

एकमा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ‘‘सांगा यात्रा’’ रसूलपुर, चैनपुर, सिसवन, रघुनाथपुर, दरौली व मैरवा होते हुए सिवान पहुंची। जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित हुआ। देर शाम सांसद राजीव प्रताप रूडी व उनके वाहनों का काफिला सिवान से पटना की ओर प्रस्थान कर गया। इस दौरान रास्ते में विभिन्न जगहों पर क्षत्रिय व अन्य समाज के लोगों के द्वारा यात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930