सीतामढ़ी मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर शुरू किया धरना, लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश यादव जल संकट के मुद्दे पर आमरण आसन पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोग महीनों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह मौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “अचेत अवस्था” में हैं और जनता की समस्याओं को सुनने की स्थिति में नहीं हैं।
विधायक ने जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद जल संकट की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लोग पीने के पानी से लेकर सिंचाई तक की परेशानी का सामना कर रहे हैं।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक मुकेश यादव ने कहा, “अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो आम जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पानी जैसी बुनियादी जरूरत को नजरअंदाज करना जनता के साथ अन्याय है।”
धरना में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक क्षेत्र की जल समस्या का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भीड़ बड़ी संख्या में मौजूद रही। https://youtu.be/dP4LAhRku-8?si=j-2werMI1Vx3KFEN