दारौंदा विधानसभा के 8 बीएलओ से जवाब तलब: निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर दो दिन में मांगा स्पष्टीकरण

Share

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने जताई नाराजगी, कहा- संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई


दारौंदा (सिवान)।
दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आठ बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने इन सभी बीएलओ से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।


महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पर जताई गई कड़ी नाराजगी

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहना और प्रपत्र-6 की कम संख्या में प्रविष्टियां इस बात का संकेत है कि संबंधित बीएलओ ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया।


जिन बीएलओ से मांगा गया है जवाब:

जारी पत्र के अनुसार, जिन बीएलओ से जवाब मांगा गया है, वे इस प्रकार हैं:

  • बूथ संख्या 09: प्रमिला देवी
  • बूथ संख्या 16: सुंगाती देवी
  • बूथ संख्या 28: कुमारी मीना
  • बूथ संख्या 75: शिव प्रसाद
  • बूथ संख्या 127: परमानंद राम
  • बूथ संख्या 232: नीता देवी
  • बूथ संख्या 250: अनीता देवी
  • बूथ संख्या 314: रोमा भारती

इन सभी बीएलओ द्वारा प्रपत्र-6 की प्रविष्टियों की संख्या पांच से भी कम पाई गई, जोकि असंतोषजनक है।


निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार के लिए सख्ती जरूरी

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ को पहले ही कार्यों की जिम्मेदारी और समयसीमा के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अगर कोई बीएलओ अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता है, तो यह सीधे तौर पर चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।


क्या है प्रपत्र-6:

प्रपत्र-6 वह दस्तावेज है जिसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जाता है। बीएलओ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने बूथ क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान करें और समय रहते आवेदन भरवाएं।


अंतिम चेतावनी के रूप में देखा जा रहा यह कदम
यह नोटिस संबंधित बीएलओ के लिए अंतिम चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारी की मंशा स्पष्ट है – यदि काम में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई निश्चित है


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930