पूर्व विधायक अमरनाथ यादव बोले– प्रशासन कार्रवाई करे, लेकिन इंसानियत भी निभाए
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कड़कती ठंड के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर जिला प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन को इस भीषण ठंड में गरीबों के लिए पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।
पूर्व विधायक ने कहा कि दिसंबर का तीसरा सप्ताह समाप्त होने जा रहा है, लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में अब तक अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू नहीं की गई है। ठंड से सबसे ज्यादा गरीब, फुटपाथ पर रहने वाले और रोज कमाकर खाने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि कार्रवाई से पहले मानवीय पहलुओं पर ध्यान दिया जाए।
अमरनाथ यादव ने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलंब नगर परिषद क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की जाए और गरीबों के बीच कंबल वितरण का काम भी जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के इंतजाम न होने के कारण असहाय लोगों की जान तक पर खतरा मंडरा रहा है।
पूर्व विधायक ने जिले में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपराध किसी जाति या धर्म का नहीं होता, अपराधी किसी के नहीं होते। ऐसे में प्रशासन को कानून-व्यवस्था पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
यह बातें पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने सोमवार को ललित बस स्टैंड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर भाकपा माले नेता सह जिला कमिटी सदस्य इकबाल जी भी मौजूद रहे। भाकपा माले नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि ठंड और अपराध दोनों ही मुद्दों पर तुरंत ठोस कार्रवाई की जाए।






