कार्यकुशलता और सौम्यता के लिए याद रखे जाएंगे अधिकारी
आठ वर्षों से अधिक समय तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सिवान में निभाई अहम भूमिका
पटना प्रमंडल में उप निदेशक कार्यालय के अधीक्षक पद पर हुआ स्थानांतरण
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने दी शुभकामनाएं
केएमपी भारत। सिवान।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सिवान में आठ वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवा देने के बाद शिवजी राय को आज भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण उप निदेशक, पटना प्रमंडल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय अधीक्षक पद पर किया गया है, जिसके पश्चात आज उन्हें विधिवत रूप से विरमित किया गया।
शिवजी राय का योगदान विभाग में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। वे अपने विनम्र स्वभाव, कार्य के प्रति निष्ठा और दफ्तर के कामकाज की बारीक समझ के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। उनके समर्पण और कर्मठता ने कार्यालय के संचालन में अनुकरणीय भूमिका निभाई।

सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
आज जिला जनसंपर्क कार्यालय, सिवान में आयोजित एक सादे मगर गरिमामय समारोह में उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को याद करते हुए कई संस्मरण साझा किए।
जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा— “दफ्तर को देंगे उनकी कमी महसूस”
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि शिवजी राय का कार्यालय में योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वे जिस लगन और गंभीरता से कार्य करते थे, वह नए कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने उनके नए पदस्थापन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पटना प्रमंडल को एक सुलझा और दक्ष अधिकारी मिला है।”