ठंड से बचने के लिए छोटे सिलेंडर पर ताप रहे थे आग, जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
पश्चिम चंपारण | नरकटियागंज | अजय शर्मा
बेतिया से सटे नरकटियागंज नगर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रकाश नगर वार्ड संख्या 12 में ठंड से बचने के दौरान छोटे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को पहले नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, झुलसे दोनों भाइयों की पहचान विक्की कुमार और साहिल कुमार के रूप में हुई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों भाई अपने घर के अंदर छोटे गैस सिलेंडर पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग भड़क उठी। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी चपेट में आकर दोनों भाई बुरी तरह झुलस गए।
धमाके की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मनी कांत ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद प्रकाश नगर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस हादसे से सहमे हुए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि ठंड के मौसम में गैस सिलेंडर का उपयोग बेहद सावधानी से करें और बंद कमरे में इस तरह की लापरवाही से बचें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।






