पानी के तेज बहाव से प्रशासन अलर्ट, यूपी-बिहार बॉर्डर पर रात में जाने की मनाही
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाला दुर्गावती–ककरैत पथ रविवार की रात अचानक खतरनाक हो गया। कर्मनाशा नदी का जलस्तर शाम होते-होते तेजी से बढ़ा और ककरैत छलका के पास पथ पर तेज बहाव शुरू हो गया। हालात बिगड़ते देख दुर्गावती पुलिस ने रस्सी के सहारे बैरिकेडिंग कर आवागमन पूरी तरह रोक दिया।
दुर्गावती थानाध्यक्ष और पुलिस टीम रातभर स्थल पर डटे रहे। यूपी की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर दूसरे रास्ते से भेजा गया। पुलिस ने राहगीरों और स्थानीय लोगों से अपील की कि रात में कोई भी नदी किनारे न जाए, वरना बड़ी घटना हो सकती है। दुर्गावती एसआई राज कुमार सिंह ने बताया कि “अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से पथ पर बहाव शुरू हो गया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क को सील कर दिया गया है। हालात सामान्य होने पर रास्ता दोबारा खोल दिया जाएगा।”
इस बीच, जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और सीओ से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और लोगों की सुरक्षा पर जोर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर तक पानी शांत था, लेकिन रात में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए।
राहगीरों की सुरक्षा के लिए दुर्गावती पुलिस और डायल 112 की टीम लगातार निगरानी कर रही है। गाड़ियों को समझा-बुझाकर वापस भेजा जा रहा है। प्रशासन ने साफ कहा है कि नदी का जलस्तर कम होने तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
ग्रामीणों की अपील— प्रशासन एहतियात बढ़ाए, वरना हादसा हो सकता है।